पटना। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब विपक्ष की कवायद तेज हो गई है। इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि बिहार की सीट बटबारे पर सभी विपक्षी पार्टियों की सहमति बन गई है और गुरूवार शाम को महागठबंधन के दल संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को 4 से 5 सीट, शरद यादव की पार्टी लोजद को 1-2 सीट, लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को 18-20 सीट तो कांग्रेस ने खुद के लिए 8-10 सीटें बचाई हुई हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज शाम को सीटों की गणित पूरी तरह से आप लोगों के सामने होगा। हमने पुराने लोगों को भी आमंत्रित किया है। अगर उपेंद्र कुशवाहाजी देश के लिए अच्छा चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है। एलजेपी का खुश न होना इस बात को दर्शाता है कि क्षेत्रीय दलों को कुचला जा रहा है और मोदीजी से लोग खुश नहीं हैं।