नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश पुलवामा में हमारे शहीदों की शहादत के सदमे से जूझ रहा था तब पीएम मोदी जी रामनगर नैनीताल में कार्बेट नेशनल पार्क में अपने प्रचार वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि शहीदों और शहादत के अपमान का जो उदाहरण मोदी जी ने पेश किया वैसा कोई उदाहरण पूरी दुनिया में नहीं है।
इसी के साथ सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री एनएसए चीफ अजीत डोभाल और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की विफलताओं को क्यों स्वीकार नहीं कर रहे। बता दें कि पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर के जरिए वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था, जिसके बाद वह ट्रोल हो गए थे।