पत्रकारों की स्थिति आज भी दयनीय है,उनके विचारों से समाज में बदलाव तो आता है लेकिन जब बात अपनी होती है तो वो पिछड़ा हुआ नजर आता है। पत्रकारों को वर्तमान और आने वाले समय की परिकल्पना करते हुए स्वयं को विकसित करना होगा , अपनी सुख सुविधाओं के लिए मात्र सरकार पर आश्रित न होते हुए मीडिया घरानों के मालिकों के साथ मिलकर परस्पर विकास की रूपरेखा बनानी होगी /
पत्रकार सम्मान समारोह पर राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था एक्रिडिशन जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अवार्ड समारोह का आयोजन किया जिसमें जाने माने वरिष्ठ पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय,अतिथि पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा, रमाकांत गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, उमा कांत लखेरा अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ इंडिया , महा सचिव विनय कुमार,एक्रिडियशन जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ,अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी आदि थे।
इस मौके पर श्री राम बहादुर राय, अध्यक्ष इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स ने कहा “आज धर्म और राजनीति एक साथ हो गई है,उन्होंने पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज पत्रकार नहीं संस्थाएं कमजोर हो गई है,उन्होंने सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकारों उमेश जोशी और मधुरेंद्र सिन्हा को बधाई देते हुए कहा की दोनों ने अपना जीवन पत्रकारिता को समर्पित किया लेकिन समझाते की पत्रकारिता नहीं की ।समाज को नई दिशा दिखाने का काम किया है।”
श्री योगानंद शास्त्री पूर्व अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा ने कहा , “आज पत्रकारिता के माने बदल गए,जबसे आधुनिकता पत्रकारिता में आई है,तब से और भी धार आने लगी है, लेकिन बैड न्यूज ने काफी कुछ कहने के लिए मजबूर किया है।
श्री रमाकांत गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार ने कहा क़ि देश में लोकतंत्र को सुरक्षित बनाये रखने के लिए पत्रकारों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी \
विजय शंकर चतुर्वेदी अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार संस्था ने मंच संचालन किया और उन्होंने कहा कि हमारी संस्था को गर्व है की द्वारा दोनो पत्रकारों को सम्मानित किया गया, उन्होंने अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाह किया है।
अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के उदेश्यों प्रकाश डाला और भारत सरकार व सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन , रेलवे कन्सेशन को पुनः लागू करने देश भर में बस यात्रा फ्री करने पत्रकारों को पेंशन देने के आलावा देश भर के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के अलावा अन्य सुविधाओं आदि की मांग की I श्री चतुर्वेदी ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मीडिया कमीशन का गठन करके उन्हें संबैधानिक दिया जाये तथा पी.आई. बी द्वारा को पत्रकारों की मान्यता की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये /
इस अवसर पर पीआर गुरु के डायरेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि देश में’ पत्रकारों पर हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सभी राज्य सरकारों पर दबाव बनाना होगा /
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और पत्रकारों का श्री कोड़ले चान्नपा’ ने सभी का आभार व्यक्त किया/