असम राज्य की गोलाघाट जिला में आयोजित पीएम-किसान की मेगा कैंप
गोलाघाट जिला कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में सूचीबद्ध विशेष पात्र किसानों की सहायता के लिए गोलाघाट जिले में आठ विकास स्थलों में जिला प्रशासन के सहयोग से पीएम-किसान शिविर लगाया।
गोलाघाट के उत्तर विकास क्षेत्रों (डेरगांव) में भी प्रधानमंत्री-किसान विशेष शिविर में किसानों को जो योजना के लिए पात्र माने गए थे, लेकिन विभिन्न कारणों से उनके हक से बेफिक्र थे, उन्हें सभी प्रकार की सहायता प्रदान की गई। कैंप में ई-कवाईसी के अलावा कई भारतीय डाक भुगतान बैंक भी गए हैं।
शिविर में वरिष्ठ कृषि अधिकारी कृष्ण रंजन सैकिया, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) गोलाघाट जिले के उपपरियोजना निदेशक तपन कुमार महंत, डेरगांव कृषि अधिकारी सर्किल के कृषि विकास, गोहेन, कृषि विभाग के सहायक कृषि पर्यवेक्षक रमा दत्ता, आत्मा के ब्लॉक टेक्नोलॉजी प्रबंधक टिंकुमणि गोगोई, विश्व बैंक द्वारा अधिसूचित असम कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना गोलाघाट जिला के अभिषेक सिंघा, आत्मा के सहायक ब्लॉक प्रौद्योगिकी प्रबंधक प्रणव बरुआ और कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारी मौजूद थे। विशिष्ट किसानों का कहना है कि इस रोक से किसानों को काफी राहत मिली है।