भगवान शिव की प्रार्थना के साथ कावड़ियों की सेवा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानूनी व मानव अधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने शिव कावड़ सेवा कैम्प का किया दौरा और कावड़ियों को शुभकामनाए प्रेषित करी।
खिचड़ीपुर शिव काँवड़ सेवा समिति (रजि०) के अध्यक्ष सूरजमल वर्मा के नेतृत्व में एन एच 24 खिचड़ी पुर में कावड़ कैम्प लगाया गया है इसमें उपस्थिति दर्ज कराने वाले हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजउद्दीन सैफी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानूनी व मानव अधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला, माइनोरिटी आयोग के सदस्य शहजाद गुडडू भाई, वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता मुकुट बिहारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी का कावड़ सेवा समिति ने स्वागत किया गया और तिलक लगाकर प्रसाद वितरित किया।
सेवा कैम्प में अन्य सदस्यों में कावड़ सेवा समिति के महासचिव खजांची लाल गोयल, राजकुमार गोयल, प्रमोद कुमार गोयल, हिमांशु गर्ग, पंकज सिसोदिया, छब्बीनाथ, नरविंद्र सिंह, सतीश अग्रवाल, सोहनलाल सहित कई सेवादार उपस्थित होकर सेवा दे रहे है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी कोषाध्यक्ष रियाजउद्दीन सैफी यह जानकारी दी कि पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त श्रीमती अमृता गुगलोथ आईपीएस के निर्देशानुसार पूर्व जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सभी कावड़ कैंप में विशेष सुरक्षा प्रबंध कराए गए हैं ।