मानवता के पथ पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के तत्वावधान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार विकास भवन, आईटीओ स्थित सभागार में विभिन्न धर्मों एवं सम्प्रदाय के उन प्रेरणास्रोतो का अभिनंदन किया गया, जिन्होंने मानवता की मिसाल कायम करते हुए अपने संगठनों के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य किए है।
बेहतर कार्यो का संचालन करने वाले संगठनों को एक शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोग के चेयरमैन जाकिर खान साहब, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन शर्मा,आयोग के सदस्य एवं योजनाकार पवन शर्मा,शिव शंकर कांवड सेवा समिति के महामंत्री प्रदीप वर्मा, देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) के महामंत्री विजय शर्मा,समस्त हनुमान भक्त सेवा समिति के प्रचार मंत्री राजू कश्यप, गणेशदत्त शर्मा सेवादार शिवशंकर कावड सेवा समिति, जिनेन्द्र जैन(टीटू भाई),वाइस प्रेसिडेंट आल इंडिया खंडेलवाल जैन समाज,लाला केदारनाथ अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक पवन शर्मा ने कहा,कि मानव सेवा के साथ जीव जंतुओं की सेवा में भी संगठनों का जुड़ना यह दर्शाता है,कि आज भी धरती पर स्वर्ग का सा आंनद सेवा भाव के माध्यम पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कहा,कि यह उपस्थित विभूतियों ने अलग अलग क्षेत्र में महारथ हासिल की है,वो एक ही दिन में प्राप्त नही होती उसके लिए अच्छे संस्कार और निस्वार्थ सेवा की भावना को जागृत करना पड़ता है।आयोग के चेयरमैन जाकिर खान साहब ने कहा,कि प्रत्येक धर्म मानवता का पाठ पढ़ाते हुए हमेशा आपसी सौहार्द और भाईचारा की मिसाल देता है और हम सब का यह फर्ज बनता है,कि हम नेक रास्ते पर चलकर सुखद राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।मंच का सफल संचालन आयोग के सदस्य पवन शर्मा ने किया।