भव्य शिव दरबार में 55 दिवसीय महाशिवपुराण कल से

0

 

# प्रतिदिन होगा विशाल भंडारे का आयोजन

#1 करोड 11 लाख में पार्थिव मूर्ति स्थापना एवं पूजा का भी आयोजन होगा

छतरपुर नई दिल्ली, 10 अगस्त

श्री कृष्ण गिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधिपति राष्ट्रीय संत सर्वधर्म दिवाकर डॉ. श्री वसंत विजय जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में 11 अगस्त से 5 अक्टूबर 2023 तक 55 दिव्य शिव महापुराण, यज्ञ, अद्वितीय रुद्र अभिषेक महा उत्सव की संपूर्ण तैयारी हो चुकी है। 55वें दिव्य महाउत्सव के दौरान एक करोड़ 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों की स्थापना और पूजा का भी आयोजन किया गया। मार्कंडेय हॉल छतरपुर मंदिर में आयोजित होने वाले विशाल महा उत्सव में भक्तों के लिए दैनिक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

 

55 दिव्य शिव महा अनुष्ठान के दौरान प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक मंगलदायक विशेष साधना प्रवचन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सुखप्रदायक शिवपुराण कथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक एक लाख दैवीय मंत्रों के साथ रात्रि 8 बजे से भजन संध्या में की सरस धारा प्रवाहित होगी। छतरपुर मार्कंडेय हाल में सेज दिव्य शिव दरबार में संत श्री वसंत विजय महाराज जी के श्रीमुख से अनन्य शिव भक्तों की भक्ति गाथा का श्रवण आपके जीवन को धन्य कर देगा। ऐसा ऐतिहासिक दिव्य अवसर आपके जीवन में फिल्म देखने का अवसर नहीं मिलेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com