पांडव नगर में रामलीला का भूमि पूजन
श्री आदर्श राम लीला कमेटी (पंजी) पांडव नगर, दिल्ली से ध्वज वाहक प्रीतम सोड और दो युवा अमन शुक्ला, नोनू ने प्रभु राम के जन्मस्थान से धर्म ध्वजा और वहां की रज एवम दो ईंट पवित्र सरयू नदी का जल लेकर करीब 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कठिन तपस्या के साथ मार्ग में जगह – जगह भव्य स्वागत होते हुए पांडव नगर दिल्ली आकर भूमि पूजन का शुभारंभ किया I मुख्य अतिथि के रूप में कपिल मिश्रा, लता गुप्ता कुलजीत चहल एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग जिसमें पंडित सूरज भान शर्मा, पंडित रामोतार शर्मा, पंडित चंद्रभान शर्मा, पंडित राजीव शर्मा, पंडित रूपेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह, बिन्नु ठाकुर, बाबू राम चौहान, प्रधान वैभव ठाकुर, मनीष वत्स, चरनजीत सिंह, गौरव मैनी केशव शर्मा और पांडव नगर के लोग रामलीला पार्क में भूमि पूजन समारोह में उपस्थित थे