साधनहीन व पितृहीन विद्यार्थियों को सहायता
तरुण मित्र परिषद द्वारा जरूरतमंद साधनहीन व पितृहीन विद्यार्थियों को उनके अध्ययन मे सहयोग हेतु सहायता की गई । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि श्रीमती अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से छटी से बारहवीं कक्षा तक अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो , आर्थिक रूप से जरूरतमंद हैं, श्रद्धा सदन सभागार में आयोजित 8वें वार्षिक छात्रवृत्तियां वितरण कार्यक्रम में लगभग 40 विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता हेतु रु.1000/- प्रति छात्र छात्रवृत्ति व परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता की ओर से स्कूल बैग, रजिस्टर, कापियां व लेखन सामग्री वितरित की गई ।
प्रारम्भ में सभी उपस्थित विद्यार्थियों व गणमान्य व्यक्तियों ने चन्द्रयान 3 की सफलता हेतु प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए राष्ट्रगान प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आत्मानंद जैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र जैन ने कहा कि तरुण मित्र परिषद द्वारा हस्तिनापुर की पावन भूमि पर निर्मित श्रद्धा सदन भवन सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों हेतु उपयोगी सिद्ध हो रहा है । यह कार्यक्रम श्रीमती अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार, के सहयोग से आयोजित किया गया । इस अवसर पर परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, पुनीत जैन, अंकित जैन , दीप्ति जैन, इशू जैन, आर्किटेक्ट पियूष गुप्ता उपस्थित थे।