16 अक्टूबर 2023 आश्विन शुक्ला द्वितीय , विक्रम संवत् 2080 माँ ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा-अर्चना

0

 

बद्री भगत झण्डेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेला नवरात्र के द्वितीय दिन माँ के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना व पूजा-अर्चना पूर्ण विधि – विधान के साथ की गई l घोर तपस्या करने के कारण इन्हें तपश्चरिणी अथवा ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया l माँ का यह स्वरूप सौम्य व अनन्त फल देने वाला है l

दर्शनार्थियों के मंदिर मे प्रवेश हेतु रानी झाँसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग व वरुणालय की ओर से व्यवस्था की गई है l भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा मे खड़े दर्शनों की प्रतीक्षा करते हुए माँ के जयकारे लगाते रहे l

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण मंदिर के यूट्यूब चैनल , फेसबुक आदि पर किया गया l

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये एम्बुलेंस व अग्निशमन गाड़ियां सदैव तत्पर रहती हैं l भक्तों के लिये मंदिर में आनलाईन दर्शन बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है। भक्त अपनी सुविधा अनुसार मंदिर की एप से बुकिंग करके निश्चित समय पर निश्चित द्वार से सीधे मंदिर में प्रवेश कर मां के दर्शन कर सकते हैं । मंदिर मे एक खोया-पाया विभाग कार्यरत है जो मंदिर में आए भक्तों को अपनों से बिछुड़ गए लोगों एंव खोए पाए सामान को मिलाने का कार्य करता है।
विभिन्न मंडलियों ने महामाई का गुणगान किया।

मीडिया से आने वाले बंधुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे सुविधा पूर्वक कवरेज कर सकें ।

17.10.23 को देवी के तृतीय स्वरूप – मां चंद्रघंटा जी की पूजा-अर्चना, विधि – विधान के साथ की जायेगी l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com