-शरद जैन
एक बार फिर अपने कुकृत्य व गंभीर अपराध को छिपाने के लिये झूठे आरोपों की झड़ी गिरनार घटना पर लगाई गई, जिसका पर्दाफाश प्रमाणों के साथ करना जरूरी हुआ, जिसके लिये चैनल महालक्ष्मी/ सान्ध्य महालक्ष्मी ने जैन धर्म संरक्षण महासंघ के महामंत्री के रूप में अगुवाई करते हुए अहमदाबाद के श्री महावीर फाउंडेशन में अजय जैन (अहमदाबाद), हितेश जैन एडवोकेट (सूरत), सुधीर जैन (कोपरगांव) के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में राष्ट्रीय व गुजरात स्तर पत्रकारों के समक्ष प्रमाणों के साथ खुलासा कर जैन समाज की ओर से मुख्यत:निम्न मांगें रखीं:-
पांचवीं टोंक पर तलवार व चिमटे गलत मंशा के साथ उठाकर धमकी देने वाले पर तत्काल कार्रवाई हो।
जैन श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु पुलिस की पूर्ण सुरक्षा मिले।
अराजक तत्वों को बेनकाब करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें।
5वीं टोंक पर अगर पण्डे (पुरोहित) को बैठने का अधिकार है, तो जैन पुजारी को भी वही अधिकार दिया जाये तथा सभी को पूरी पुलिस वेरिफिकेशन हो। उनकी सत्यापित फोटो टोंक पर टांगी जाये।
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार चौथी व पांचवीं टोंक के बीच पुलिस चौकी स्थापित व आने-जाने वालों का रिकार्ड्स रखा जाये।
हजारों वर्षों से श्रमण व वैदिक संस्कृति साथ-साथ प्रेम-शांति सद्भाव से चल रही है