‘चमत्कार और अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान” का समापन “

0

डॉ गोपाल 
निष्ठा द्वारा हर गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, हर्ष विहार के सहयोग से 6 महीने के प्रोजेक्ट, “चमत्कार और अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान” का समापन समारोह  को हर गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, हर्ष विहार, में आयोजित किया गया हूं कि भारत सरकार द्वारा समर्थित इस परियोजना को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद व  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर किया गया  यह परियोजना छात्रों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वभाव विकसित करने के उद्देश्य से कार्यशालाओं का आयोजन करके अंध विश्वास, चमत्कार आदि के पीछे के विज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करने की पहल है।  इस कार्यशालाओं की श्रृंखला का उद्घाटन  हर गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया I जिसमें हर गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल  के  प्रबंधक गजय सिंह, और प्रिंसिपल अतुल कुमार सिंह व  निष्ठा संस्था अध्यक्ष  डॉ. गोपाल जी द्वारा की गई।  प्रत्येक 5 दिन की तीन कार्यशालाएं आयोजित की गई  जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया I उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से हमारा मनोबल बढ़ता है और या बहुत कुछ नया सिखने को मिला  इन तीन कार्यशालाओं  में 150 छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।
इस समारोह में समारोह की अध्यक्षता डॉ. गोपाल अध्यक्ष, निष्ठा और परियोजना प्रधान अन्वेषक ने की,I इस अवसर पर  ओम प्रकाश आनंद, उप निदेशक, शिक्षा, जोन -6 मुख्य अतिथि थे और अजय भाई , संस्थापक, त्रिवेणी सेवा मिशन और विश्व रामायण मंदिर; चंद्रभान सिंह, अध्यक्ष, हर गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल;   प्राचार्य, हर गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल;  राजिंदर सिंह, प्रमुख, स्काउट एंड गाइड और राष्ट्रीय सेवा योजना, समर्थ स्कूल समापन समारोह के दौरान सम्मानित अतिथि थे  अमन मक्कड़, महासचिव, निष्ठा और परियोजना सह-अन्वेषक; सुश्री अंजुली गुप्ता, आयोजन सचिव, निष्ठा; सुश्री अंशू सिंह, प्रोजेक्ट मास्टर रिसोर्स पर्सन  और अन्य 3 संसाधन व्यक्ति,  शरद वशिष्ठ, सुश्री एकता बिंजोला, और  प्रवीण कुमार ने इस परियोजना की सराहना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com