नि:शुल्क विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा आज यहां श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर , रामनगर जिला बरेली में एक नि:शुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । मैग्नम वैन्चर्स लि. के चैयरमैन प्रमोद जैन ने दीप प्रज्वलित कर कैम्प शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर अध्यक्ष विनोद बिहारी जैन ने की व महामंत्री अखिलेश जैन भी उपस्थित थे ।
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि सलेक चंद जैन कागजी की पुन्य स्मृति में मैग्न्म वैन्चर्स लि. के सहयोग से आयोजित इस 50वें दिव्यांग कैम्प में 160 दिव्यांगो का पंजीकरण किया गया जिसमें से जिसमें 7 कृत्रिम हाथ, 12 कृत्रिम पैर, 6 ऑर्थोशूज, 14 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, 5 स्टिक, 5 बैसाखियां प्रदान करने हेतु नाप लिया व 20 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया । यह सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में निर्मित कर 10 दिसंबर को यहीं प्रदान किए जाएंगे ।
कैम्प को सफल बनाने में परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, मंदिर के महामंत्री अखिलेश कुमार जैन, प्रमोद जैन, प्रदीप जैन, अभय जैन, प्रवीन जैन, पर्व जैन व मंदिर स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा ।