HCRA संस्था के स्पेशल बच्चों ने क्रिसमस और न्यू ईयर मनाया
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
हारमोनियास चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन सेंटर प्रीत विहार में साथी एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी,दिल्ली पुलिस और निगम पार्षद रमेश गर्ग ने HCRA संस्था के स्पेशल बच्चों के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर को मिलकर मनाया। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दी और मैसेज दिया कि वह भी किसी से काम नहीं। ये बच्चे अपने आप में अभूतपूर्व क्षमता लिए हुए हैं । बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट, चॉकलेट, जूस व अन्य सामान भी बांटा गया।
एसीपी वीरेंद्र पुंज ने बताया की पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में समाज कार्य से संबंधित कार्यक्रम अक्सर दिल्ली पुलिस भी करती रहती है। उन्होंने बताया की पिछले पांच वर्षो से साथी एक विश्वास संस्था बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है ,दिल्ली पुलिस का सहयोग लगातार संस्थाओं से जुड़ा हुआ है और समाज में अपने कार्य से लोगों को प्रेरणा देने का काम लगातार कर रहा है।
साथी विश्वास संस्था की अध्यक्ष रेनू रस्तोगी ने बताया कि वह उनकी संस्था तरह-तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए करती आ रही है और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने साइबर सुरक्षा,महिला सुरक्षा,दिव्यांग बच्चों की सहायता, सीनियर सिटीजन,नशा मुक्ति और भी काफी तरह के कार्यक्रम किए है इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रीत विहार निगम पार्षद रमेश गर्ग जी की पत्नी श्रीमती निशा गर्ग, विजिलेंस एसीपी वीरेंद्र कुमार पुंज ,प्रीत विहार पुलिस स्टेशन से कांस्टेबल रेनू व स्वाति ,साथी एक विश्वास संस्था की संस्थापक और अध्यक्ष रेनू रस्तोगी, रितु जैन,एचसीआरए संस्थापक मंजू बग्गा, राधा भट्ट और गीता के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।