*. भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव*

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने अधिवेशन के दौरान जो घोषणा की गई थी उसके अनुरूप भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव 12 फरवरी 2024 को विज्ञान भवन, दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ संचालक डॉ. श्रीमोहनराव भागवत* के मुख्य आतिथ्य में मनाने का निश्चय किया गया है। इस हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल (संघ संचालक ,दिल्ली प्रदेश ), जतिन (संघ प्रचारक ,दिल्ली प्रदेश) , मुन्ना लाल (संघ महामंत्री, दिल्ली प्रदेश) , भगवान महावीर 2550वाँ निर्वाण महोत्सव के प्रेरणास्रोत पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर मुनिराज के दर्शनार्थ पधारे एवं उनसे कार्यक्रम में पधारने एवं सानिध्य, मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विनम्र आमंत्रण पत्र भेंट कर निवेदन किया।

आचार्य प्रज्ञसागर ने निवेदन स्वीकार करते हुए कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा संयम चेतन और अपरिग्रह के संदेश आज के युग में अत्यंत प्रासंगिक है ,भगवान महावीर 2550 वाँ निर्वाण महोत्सव के अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल ने बताया कि 2550वाँ निर्वाण महोत्सव पूरे विश्व में आचार्य प्रज्ञसागर मुनिराज की मंगल प्रेरणा से मनाया जा रहा है ,
इस अवसर पर भगवान महावीर 2550वाँ निर्वाण महोत्सव के राष्ट्रीयअध्यक्ष- गजराज गंगवाल ,कार्याध्यक्ष-प्रमोद जैन ‘वर्धमान’ , उपाध्यक्ष- श पवन गोधा , महामंत्री- शरदराज कासलीवाल कोषाध्यक्ष –
जिनेन्द्र नरपत्या, धीरज कासलीवाल श्री सुखराज सेठिया भी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय मुख्य संयोजक सत्यभूषण जैन ने यह जानकारी दी कि यह भगवान महावीर 2550वाँ निर्वाण महोत्सव आचार्य प्रज्ञसागर के मार्गदर्शन में विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार मनाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा ही होगा , प्रवेश समय प्रातः 09:00 बजे से होगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com