श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में कवि सम्मेलन 9 फरवरी को

0

मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ दिनेश रघुवंशी शामिल हो रहे हैं।
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज विद्यार्थी यूनियन और राब्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज विद्यार्थी यूनियन के अध्यक्ष अमन चौधरी ने बताया कि हमारा छात्र यूनियन की पूरी टीम इस कार्यक्रम के लिए बहुत उत्सुक हैं। पूनम माहेश्वरी और राब्ता फाउंडेशन के संस्थापक शिवम झा “कबीर” ने बताया कि राब्ता फाउंडेशन और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज विद्यार्थी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फरीदाबाद से अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ दिनेश रघुवंशी शामिल होगे।कार्यक्रम में दिल्ली के हास्य कवि विनोद पॉल और नोएडा की लोकप्रिय कवयित्री एवं लेखिका प्राची मिश्रा शामिल हो रही हैं।अन्य आमंत्रित कवियों में दिल्ली के पवन कुमार पाण्डेय,अनुभाग अधिकारी श्री वेंकटेश्वर कॉलेज,दिल्ली से विकास मिश्र,गाजियाबाद से अनिल माहेश्वरी,कुशल कुशवाह, शिवम सनातन शामिल होगे।कार्यक्रम का संचालन गाज़ियाबाद पूनम माहेश्वरी करेंगी।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन प्राचार्य प्रो. के चंद्रमणि सिंह,बर्सर डॉ एस कृष्णकुमार, प्रो.अनंत पाण्डेय,अमन चौधरी और कॉलेज के टीचिंग फैकल्टी नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्रों की पावन उपस्थिति में प्राचार्य के द्वारा किया जायेगा।कॉलेज के स्टाफ विकास मिश्र ने बताया कि डॉ दिनेश रघुवंशी एक जनप्रिय कवि है जिनकी रचनाएं मानवीय मूल्यों और समाज कल्याण के लिए होती हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com