गुदगांव ( चिल्कापुर) बैतूल विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित

0

तरुण मित्र परिषद द्वारा सामुदायिक केन्द्र में एक दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । गुदगांव की सरपंच हेम लता लोखंडी, एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. उपमा दीवान व तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ किया । सरपंच हेम लता ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनके व 100 से अधिक ग्रामीण दूरदराज के दिव्यांगजनों व बुजुर्ग श्रनवनहीन बंधुओं को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कैम्प सुधा एंडले की स्मृति में योगेश एंडले, नोएडा के सहयोग से लगाया गया जिसमें दिव्यांगों को 16 तिपहिया साइकिलें, 8 व्हील चेयर, 13 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर ), 20 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स व 6 बैसाखियां, 12 ऑर्थोशूज, 16 वाॅकर व स्टिक आदि का चयन कर नाप लिया गया । इसी प्रकार 29 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया । यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला मे तैयार कर 16 जून को यहीं प्रदान किए जाएंगे । कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में ‌ परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, सविता व्यास, रघुराम चीपा ने भरपूर सहयोग दिया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com