कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरिचंद वर्मा, पूर्व चेयरमैन दिल्ली सरकार की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं 86 वीं जयंती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर स्राव मेघ क्षत्रिय पंचायती धर्मशाला लाला बक्तामल, कूचां पातिराम हरिचंद वर्मा मार्ग के पास लगाया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने हरिचंद वर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की l इस के अलावा दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल, पूर्व निगम पार्षद कृष्ण मुरारी जाटव, रवि कप्तान, श्रीमती किरण राकेश कुमार, मिर्ज़ा जावेद जिला अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी मटिया महल के अलावा कॉंग्रेस के अनेक नेता उपस्थिति हुए l इस कैंप का आयोजन कॉंग्रेस नेता आशीष वर्मा ने किया l
राष्ट्र टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचारपत्र है, जो 1981 में शुरू किया गया था। यह समाचारपत्र भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित है और हर सप्ताह जारी किया जाता है। इस समाचारपत्र के उद्देश्य के रूप में देश और विदेश की ताजा घटनाओं की विस्तृत विवरण प्रदान करना और आधुनिक समाज में जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
राष्ट्र टाइम्स को नई दिल्ली के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक माना जाता है जिसका पैमाना देश और दुनिया भर में बड़े वर्गों तक होता है। इस समाचारपत्र का मुख्य आधार हिंदी भाषा है जिससे उन लोगों तक समाचार पहुंचता है जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं।
इस समाचारपत्र में व्यापक क्षेत्रों पर विशेषज्ञता वाले न्यूज रिपोर्टरों और लेखकों की टीम है, जो उन विषयों पर विस्तृत रूप से विचार करते हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण लगते हैं।