
गोकुलपुर विधानसभा के मीतनगर में स्वामी दयानन्द अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में पिछले दो साल से ज्यादा समय से लिफ्ट खराब है। जिसके चलते मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज का कहना है कि तीन मंजिल बने इस अस्पताल में केवल एक ही लिफ्ट थी, दूसरी लिफ्ट और वेटिंग लाउंज की मांग भी एक लंबे समय से चली आ रही थी लेकिन अब एकमात्र लिफ्ट भी डेढ़ साल से खराब है। इस सब के चलते जच्चा बच्चा वार्ड से संबंधित गर्भवती महिला मरीजों को कितनी परेशानी होती होगी यह बताने की बात नहीं है? स्वामी दयानन्द अस्पताल निगम के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। जिसमें आसपास के एक बड़े इलाके के लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं और प्रसूति रोगी ज्यादा होते हैं। जिनको तीन तीन मंजिल पर आना जाना पड़ता है। लेकिन लिफ्ट ना होने के कारण मरीजों को बहुत परेशानी होती है।
जनवरी माह में भी यह अस्पताल सुर्खियों में रहा था जब इसी अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची एक महिला को बेड नहीं मिल पाया तो उस महिला कि स्ट्रेचर पर ही डिलीवरी हो गई थी। मैने तब भी कुछ अखबारों के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया था। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में इस तरह के कई वाक्ये इस अस्पताल में हो चुके हैं। और प्रशासन है कि आंखे बंद करे किसी बड़े हादसे की बात जोह रहा लगता है। जबकि पूर्व में रही आम आदमी पार्टी की सरकार हेल्थ सिस्टम को लेकर वोट बैंक की राजनीति करती रही है। निगम के दावों को माने तो 2024 के सितम्बर माह में ही 80 लाख रुपए दो लिफ्ट के लिए और 20 लाख रुपए वेटिंग लाउंज के लिए बजट पास कर दिया गया था। लेकिन 6 महीने बाद भी आज तक टेंडर जारी नहीं हो सका जिसका खामियाजा मासूम गर्भवती महिला मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मैं निगम के आला अधिकारियों और संबंधित विभाग की एजेंसीयो सहित दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय का ध्यान भी आकर्षित करना चाहता हूं ताकि जल्द से जल्द इन खामियों को दूर किया जाए और रोगियों और उनके तीमारदारों को बड़ी राहत मिल सके।