
राकेश जाखेटिया
दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन का अध्यक्ष पद का चुनाव शाह ऑडिटोरियम में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह पद संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश बागड़ी के असमय निधन के कारण रिक्त हुआ था।
चुनाव प्रक्रिया में समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत श्री सुशील तापड़िया को भारी मतों से संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। इससे पूर्व वे प्रदेश सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। अपने प्रशासनिक अनुभव, मधुर व्यवहार तथा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता के चलते वे सर्वाधिक लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभरे।

चुनाव प्रक्रिया में समाज के अनेक वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इन प्रमुख गणमान्यजनों में शामिल रहे:
राधाकृष्ण सोमानी, एस.एन. चांडक, अशोक सोमानी, बसंत बांगड़, ओम तापड़िया, मानक झंवर, जगदीश रंधर, पूर्व अध्यक्ष नीरज पल्तानी, अनिल गगरानी, अशोक करनानी, मनीष भंसाली, अनूप माहेश्वरी, अरुण सारडा, विमल मुंद्रा, आनंद बियानी, मनोज दरगढ, विकास माहेश्वरी उर्फ बॉबी एवं मीडिया प्रतिनिधि राकेश जाखेटिया सहित अनेक अन्य सम्माननीय सदस्य।

चुनाव उपरांत नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री सुशील तापड़िया ने सभी मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों और शुभचिंतकों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने समाज हित में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया।
उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी आनंद प्रकाश जाजू ने भी परिणाम स्वीकार करते हुए सभी मतदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और संगठन की एकता व प्रगति के लिए सदैव साथ देने का आश्वासन दिया।