
भारतीय सेना की 27 राजपूत रेजीमेंट एवं आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदलगुरी, सोनितपुर व विश्वनाथ जिलों के चयनित युवाओं के लिए 15 दिवसीय पूर्व-भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन 26 मई से 8 जून 2025 तक अमारीबाड़ी आर्मी कैंप में किया गया।


इस विशेष शिविर का उद्देश्य युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रियाओं की जानकारी देना तथा शारीरिक व मानसिक रूप से उन्हें तैयार करना था। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 5 किलोमीटर दौड़, योग, तथा अन्य शारीरिक सहनशक्ति बढ़ाने वाले व्यायामों का अभ्यास कराया गया।
साथ ही लिखित परीक्षा हेतु गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान व अंग्रेज़ी विषयों में कोचिंग दी गई एवं मॉक टेस्ट के माध्यम से उनकी प्रगति का मूल्यांकन किया गया। सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।


समापन समारोह में सेना के अधिकारी, आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि व प्रशिक्षु शामिल हुए। मुख्य अतिथि ले. कर्नल विकास कुमार ने युवाओं को नियमित अभ्यास करने व लक्ष्य की ओर समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस प्रशिक्षण को युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल बताया।
विशिष्ट अतिथि मेजर करणजीत सिंह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं को भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी. के. चौहान ने भारतीय सेना का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम इस क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुआ है और यह आदिवासी समुदाय व चाय बागानों के 43 प्रतिभागी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 27 राजपूत रेजीमेंट की प्रशिक्षण टीम को आधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया।