
विपुल जैन
बागपत के प्रतिष्ठित सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। स्कूल के 9 होनहार छात्र-छात्राओं ने देश की सबसे कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर जिले और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
NEET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 4 मई को किया गया था, जिसमें पूरे देश से करीब 22 लाख छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित हुआ, जिसमें सेंट एंजेल्स स्कूल के जिन 9 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की उनके नाम इस प्रकार हैं:
आर्यन मणी – 94.4 परसेंटाइल
अर्पित देव शर्मा – 90.7 परसेंटाइल
रोहन वर्मा – 87.4 परसेंटाइल
वरुण शर्मा – 83.9 परसेंटाइल
अभय दीक्षित – 76.1 परसेंटाइल
समायरा – 70.7 परसेंटाइल
सागर – 55.5 परसेंटाइल
भविष्यकांत – 52.4 परसेंटाइल
राशि शर्मा – 51.8 परसेंटाइल
इन मेधावी छात्रों की सफलता पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए कहा कि उन्हें नीट जैसी कठिन परीक्षा के लिए विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसके चलते उन्होंने बिना किसी कोचिंग संस्थान के यह सफलता हासिल की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय गोयल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। अन्य विद्यार्थियों को भी इन छात्रों से प्रेरणा लेकर लगन और अनुशासन से कार्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम में बबलेश, अमन, शिवम, कुलदीप, ललित, आशीष, मनीष, राजीव, सनोज, दीपक, ज्योति, निधि, शालू, रीना, श्वेता सहित अनेक शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।