
रोटरी क्लब दिल्ली अपटाउन द्वारा अशोक विहार स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में हिंदी एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी क्लब की सहायक गवर्नर श्वेता गुप्ता रहीं तथा अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार अनिल जोशी ने की।

इस अवसर पर हिंदी भाषा और शिक्षा जगत की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. कविता शर्मा, डॉ. आदित्य शुक्ल, डॉ. विवेक गौतम, ऋषि कुमार शर्मा, देव प्रकाश चौधरी, डॉ. सुधा शर्मा पुष्प, ताराचंद शर्मा “नादान” और शिक्षिका वैशाली घई शामिल रहे। उन्हें “रोटरी शब्द वागीश सम्मान” तथा “डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति शिक्षक रत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु डॉ. लुब्ना कमाल और डॉ. रोहित भंडारी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कवियों एवं साहित्यकारों ने रचनापाठ किया, जिसमें डॉ. विवेक गौतम की कविता “खरीदी हुई नींद”, डॉ. आदित्य शुक्ल का श्रीराम गीत, तथा ताराचंद नादान और कवि शशिकांत की ग़ज़लें विशेष आकर्षण रहीं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अनुज जैन, सचिव हरलीन सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, रोटे. सुरेंद्र कांत शर्मा, पूर्व प्रधान विजय कुमार भाटिया एवं मोनिका भाटिया, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर दिनेश अग्रवाल, आगामी क्लब प्रधान गीतिका अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन चित्रकार-कवि रोटे. हर्षवर्धन आर्य ने किया।