स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति का राष्ट्रव्यापी अभियान 37वें रविवार भी रहा प्रभावशाली
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान “हर महीने प्रथम रविवार, दस बजे, दस मिनट – स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के नाम” के अंतर्गत आज देश के विभिन्न प्रान्तों में 37वें रविवार को श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का गायन, शहीद स्मारकों व प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रेरणादायी जीवनगाथाएँ सुनाई गईं।
हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क (जटवाड़ा पुल के निकट) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शिवडेल स्कूल के संचालक स्वामी शरद पुरी महाराज एवं आचार्य करुणेश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण से हुई। इसके पश्चात शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर डॉ. मिश्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर डॉ. ललित नारायण मिश्र ने समिति के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चे पाठ्यक्रम में विदेशी इतिहास तो पढ़ते हैं, लेकिन देश के क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के गौरवशाली इतिहास से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना के बाद किसी एक स्वतंत्रता सेनानी या शहीद की जीवनगाथा विद्यार्थियों को अवश्य सुनाई जानी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी देशभक्ति से प्रेरित हो सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वच्छ हरिद्वार अभियान की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और कहा कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की सहभागिता से यह अभियान और अधिक प्रभावी बनेगा।
समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद परिवारों की गरिमा अक्षुण्ण है और उन्हें समाज में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभानी चाहिए। उनका कर्तव्य है कि वे आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और त्याग की भावना से जोड़ें।
कार्यक्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्रेम सिंह की 33वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनके पुत्र अशोक कुमार चौहान ने बताया कि 1941 में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण उनके पिता को एक वर्ष का कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा हुई थी, जिसका प्रभाव पूरे परिवार ने सहा। उन्होंने हरिद्वार जनपद की जीवित वीरांगनाओं में से एक, अपनी माता श्रीमती पार्वती देवी का भी भावपूर्ण उल्लेख किया।

शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताते हुए सरकार से इनके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, आचार्य करुणेश मिश्रा एवं अन्य वक्ताओं ने भी समिति के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के समापन पर हाल ही में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी स्व. चेतन दास छाबड़ा के सुपुत्र श्री सुभाषचंद्र छाबड़ा की निर्विघ्न विकास यात्रा हेतु दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।
इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, समाजसेवियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।