‘पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.)’ द्वारा बीते दिन “एक सुरमई शाम – द लीजेंड हीरो स्वर्गीय धर्मेंद्र जी (दिलों के सरताज) के नाम” कार्यक्रम का भव्य, भावुक एवं यादगार आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों, गणमान्य अतिथियों और कला प्रेमियों ने अपने चहेते नायक को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
गीतों के माध्यम से स्वरांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम मनोहर मिश्रा (इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस) एवं सुरेंद्र मेहरा (कमांडेंट, सी.आर.पी.एफ.) द्वारा स्वर्गीय धर्मेंद्र जी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति से हुआ।
मुख्य गायक के रूप में राम मनोहर मिश्रा और श्री सुरेंद्र मेहरा के साथ भारत भास्कर एवं सुश्री सुषमा ढींगरा ने अपनी मधुर एवं प्रभावशाली आवाज से समां बांध दिया। पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया और संपूर्ण वातावरण संगीतमय हो उठा।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार और महासचिव राजन मखीजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अनेक सम्मानित विभूतियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से
डॉ. रेखा, डॉ. नीरू सैन, डॉ. रश्मि, मधुकर मेहरा, केशव शर्मा, दिनेश गोयल, रघुबीर मित्तल एवं राजीव गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एक अमिट छाप छोड़ गई यादों की शाम
संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय धर्मेंद्र जी केवल एक महान कलाकार ही नहीं, बल्कि लाखों दिलों के सरताज थे। उनकी स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम उनकी कला और विरासत को समर्पित एक विनम्र प्रयास है।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने नम आँखों से अपने प्रिय नायक को याद किया। यह सुरमई शाम न केवल एक श्रद्धांजलि सभा रही, बल्कि बीते स्वर्णिम दौर की मधुर यादों को सहेजने का सुंदर माध्यम भी बनी।