विनोद कुमार चतुर्वेदी
37वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर महुआ–भरतपुर एक्सप्रेस-वे की टीम के तत्वावधान में दिगंबर नर्सिंग कॉलेज, भरतपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाना रहा। क्विज प्रतियोगिता में कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा स्मृति चतुर्वेदी, पुत्री श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, निवासी बांसी खुर्द ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा गुंजन ने द्वितीय स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस श्री पंकज यादव जी रहे। उन्होंने विजेता छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का माध्यम है, जिसे प्रत्येक नागरिक को गंभीरता से अपनाना चाहिए। इस अवसर पर महुआ–भरतपुर एक्सप्रेस-वे के परियोजना प्रमुख श्री महेंद्र पाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्रशासन एवं एक्सप्रेस-वे टीम द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।