बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान 2025 से रिया शर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान रिया शर्मा (सुपुत्री श्रीमती रीता शर्मा एवं श्री नरेश शर्मा), निवासी ग्राम सैदपुर, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान 26 जनवरी को मिलिट्री हीरोज कॉलेज, सैदपुर (बुलंदशहर) में आयोजित एक गरिमामय समारोह में शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। रिया शर्मा मिलिट्री हीरोज कॉलेज, सैदपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

सम्मान के अंतर्गत रिया शर्मा को ₹11,000 (ग्यारह हजार रुपये) की नकद राशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित यह संस्था पिछले 19 वर्षों से प्रतिवर्ष इस विद्यालय के एक चयनित विद्यार्थी को शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करती आ रही है।

स्वर्गीय श्री शिवदत्त शर्मा इसी विद्यालय में प्रवक्ता रहे थे। उनकी स्मृति में उनके पुत्र डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा, जो स्वयं भी इस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, प्रतिवर्ष स्वयं उपस्थित होकर यह सम्मान प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने कहा कि संस्था ने जिन उद्देश्यों के साथ अपने पिता की स्मृति में इस सम्मान की शुरुआत की थी, आज वह सही दिशा में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यह दौर मेहनत और दीर्घकालीन योजना के साथ आगे बढ़ने का है, जीवन में शॉर्टकट का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बड़ों के सम्मान, छोटों के प्रति स्नेह, एकता और सहयोग की भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया और कहा कि यही मूल्य व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाते हैं। डॉ. शर्मा ने विद्यालय के बेहतर होते परीक्षा परिणामों की सराहना करते हुए सभी गुरुओं, अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई दी तथा रिया शर्मा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही, जिसने विद्यार्थियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाया।