नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को आदिकवि वाल्मीकि की जयंती पर शुभाकमनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि का जीवन सामाजिक समता और सौहार्द का प्रतीक एवं उदाहरण है। रामायण के रूप में उनकी रचना सभी को प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर कहा, ‘‘ महर्षि वाल्मीकि जयंती की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हम भगवान वाल्मीकि को उनके नेक विचारों के लिये स्मरण करते हैं जो विशेष तौर पर सौहार्द, समानता और सामाजिक न्याय पर जोर देते हैं।’’