लखनऊ । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने गुजरात के सरदार सरोवर बांध स्थित नवनिर्मित ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से ‘एकता ट्रेन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कीं। यह ट्रेन मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली होते हुए सायं 4:00 बजे तक लखनऊ आएगी। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी, विधायक डॉ.लीना तिवारी, पार्टी के युवामंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत चौधरी स्वागत करेंगे। लखनऊ से लगभग पांच सौ कार्यकत्र्ता, किसान, महिला, समाजसेवी इस ट्रेन के जरिए गुजरात स्थित सरदार सरोवर बांध जाएंगे। बता दें कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की याद में सरदार सरोवर बांध के पास दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ का निर्माण कराया है। प्रधानमंत्री जी कल इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अत: आप से नम्र निवेदन है कि कार्यक्रम की कवरेज के लिए एक संवाददाता एवं फोटोग्राफर को सायं पौने चार बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर भेजने की कृपा करें।