हरियाणा की प्रोडक्शन कंपनी बेगराज फिल्मस ने अपने एक और न्यू सॉन्ग “मर्डर केस“ को फरीदाबाद में लॉन्च किया। जिसको स्वर से सजाया है विक्की ठाकुर ने ओर रैपर हैं डी नवीन तथा म्यूजिक दिया है वासु स्टूडिओ ने। एक नए अंदाज में गाए इस गीत में विक्की ठाकुर डी नवीन व खुद बेगराज बतोर विलेन के किरदार में नज़र आएँगे। संवाददाता सम्मेलन में डायरेक्टर अमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एल्बम सॉन्ग की शूटिंग हमने गुरुग्राम की विभिन्न अलग-अलग लोकेशन में की है एक ऐसा गीत तैयार किया है जो हर उम्र के व्यक्ति को पसंद आएगा और इस गीत की एक विशेषता यह भी है कि हमने फूहड़ता व अश्लीलता को इस एल्बम से दूर रखा है। बैग राज फिल्म के प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर बेगराज ने बताया कि “मर्डर केस“ एक डी.जे. सॉन्ग है जो की मनमोहक लोकेशन पर फिल्माया गया है। यह हरियाणवी सॉन्ग है जो युवा वर्ग को अधिक पसंद आएगा। उन्होंने कहा हमारे सभी एल्बम गीतों को संगीत प्रेमियों का अपार प्रेम मिला है और हमें उम्मीद है कि मर्डर केस भी सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा।
श्री बेगराज ने आगे बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है, हम उभरते हुए कलाकारों को भी प्रमोट करते हैं। उन्होंने कहा हमारे हरियाणा में टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उचित मंच कलाकारों को नहीं मिल पाता, हमारी कोशिश है कि टैलेंट दर्शकों तक पहुंचे और कलाकार को उसका लाभ मिले। मॉडल एक्ट्रेस तनवी टंडन ने कहा कि बेगराज फिल्म की टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा मुझे उम्मीद है मर्डर केस नामक इस गीत को लोग अच्छा रिस्पोंस देंगे।
इस अवसर पर फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, गौरव पराशर, अश्विनी गुलाटी, परवीन खनगवाल, ममता दिलावरी, अनुष्का चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।