मुदित अग्रवाल का नया चाँदनी चौक बनाने का संकल्प
नई दिल्ली। आगामी फ़रवरी माह में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक चाँदनी चौक विधानसभा सीट से युवा एवं प्रतिभाशाली नेता मुदित अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है ।प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही मुदित अग्रवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करना शुरू कर दिया वे अब तक अपने क्षेत्र में क़रीब क़रीब सभी इलाकों में जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें अपनी नीतियों ,योजनाओं व इरादों से अवगत करा चुके हैं। जनसंपर्क के दौरान लोग मुदित अग्रवाल को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए जीत का भरोसा दिला रहे हैं ।
श्री मुदित अग्रवाल स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं उनके दादा स्वर्गीय राम चरण अग्रवाल जी ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी। वर्ष 1945 में दिल्ली की ऐतिहासिक चाँदनी चौक क्षेत्र से पहला चुनाव लड़ा।स्वर्गीयअग्रवाल दिल्ली के प्रथम डिप्टी मेयर बने और उन्होंने छह बार चाँदनी चौक का प्रतिनिधित्व किया।इसके अलावा उनके पिता श्री जयप्रकाश अग्रवाल वर्ष 1983 से चाँदनी चौक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं ।श्री जयप्रकाश अग्रवाल चाँदनी चौक सीट से पाँच बार सांसद रहे हैं।
श्री मुदित अग्रवाल की बात करें तो क़रीब 80 साल बाद स्वर्गीय राम चरण अग्रवाल का पोता मुदित अग्रवाल चाँदनी चौक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शुरू से ही राजनीति में सक्रिय रहे मुदित अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पद की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं वर्तमान में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC )में सदस्य हैं दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड से स्कूल की शिक्षा और श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऑनर्स की पढ़ाई पूरी करने तथा पिता जयप्रकाश अग्रवाल के साथ मिलकर चाँदनी चौक क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के बाद अब मुदित अग्रवाल की इच्छा है कि अपने परिवार के समाज कल्याण सेवा के रास्ते पर चलते हुए वे भी चाँदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करे ।
श्री मुदित अग्रवाल के मुताबिक़ चुनाव जीतने के बाद उनका वायदा है कि वे नया चाँदनी चौक बनाएंगे। नया चाँदनी चौक से मतलब क्षेत्र में पर्याप्त सुविधाएँ हों गंदगी के ढेर न हो, नालियाँ , सीवर ओवरफ्लो न हों टूटी सड़कें ना हो,चारों तरफ़ कूड़े के ढेर और लटकते हुए बिजली के तार न हो । चाँदनी चौक में जगह जगह पर यातायात जाम न लगे , लोगों को पीने का स्वच्छ पानी सारा दिन मिले।
मुदित अग्रवाल का सपना है कि चाँदनी चौक सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश का सबसे सुंदर इलाक़ा बने और विश्व में उसकी ऐतिहासिकता बरकरार रहे।