
दिल्ली नगर निगम के अधीन संचालित स्वामी दयानंद अस्पताल भीषण गर्मी और हीट वेव से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
अस्पताल परिसर में 24 घंटे ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी, ओपीडी, वेटिंग एरिया और सभी वार्डों में नए वाटर कूलर और आरओ सिस्टम लगाए गए हैं ताकि मरीजों को स्वच्छ और ठंडा पानी मिल सके। धूप से बचाव के लिए शेड, जबकि गर्मी से राहत के लिए पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरोत्तम दास स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वार्ड में एसी की नियमित जांच की जा रही है ताकि कोई तकनीकी खामी मरीजों की परेशानी का कारण न बने। साथ ही, हीट वेव के दौरान ज़रूरी दवाइयों जैसे इंट्रावीनस फ्लूड, आइस पैक और ओआरएस की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
डॉ. दास ने बताया कि गर्मियों की तैयारियों को लेकर प्रशासन पिछले कई महीनों से सक्रिय है। इस बार पहले के मुकाबले वाटर कूलरों की संख्या में भी वृद्धि की गई है।
वहीं अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज ने बताया कि, “यहाँ पानी की व्यवस्था बहुत अच्छी है। हर वाटर कूलर के साथ आरओ भी लगा है जिससे स्वच्छ पानी मिल रहा है।” अस्पताल स्टाफ भी गर्मी से निपटने के इन इंतजामों से संतुष्ट दिखाई दे रहा है।