बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का प्रमोशन भी वह बड़े दिल से कर रही हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी हैं। इस फिल्म में अनुष्का के लुक और उनके रोल को लेकर काफी बातें की जा रही है। इस फिल्म में वह शारीरिक रूप से चैलेन्ज एक लड़की का रोल प्ले करने वाली हैं। फैंस अनुष्का को शाहरुख के अपोजिट देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। इसी बीच अनुष्का के पर्सनल लाइफ जुड़ी एक अफवाह सामने आई थी। यह खबर अनुष्का की प्रेग्नेंसी से जुड़ी हुई थी। कहा जा रहा था कि अनुष्का और विराट जल्द ही फैमिली प्लानिंग की सोच रहे हैं। वहीं खबर ये सामने आई थी अनुष्का प्रेग्नेंट हैं। आखिरकार इस अफवाह पर अनुष्का ने चुप्पी तोड़ते हुए इस करारा जवाब दिया है। अनुष्का शर्मा ने को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कई सवालों के जवाब दिए।