नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के लोकसभा सदस्य मौलाना असरारुल हक कासमी के निधन पर दुख जताया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय सांसद, मौलाना असरारुल हक साहब, के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुःख हुआ। उन्होंने कहा कि मैं असरारुल हक साहब के परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ। बिहार के किशनगंज से सांसद का शुक्रवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। साल 2014 में हक कांग्रेस के टिकट पर किशनगंज लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए थे। वह पहली बार 2009 में यहां से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।