जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में दोपहर तक 41.57 मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य की 200 में 199 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक 41.57 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत व अन्य प्रमुख नेता अब तक अपना वोट डाल चुके हैं।