दिल्ली एनसीआर में चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल का एक संस्करण जो मारवाह स्टूडियो में हो रहा है में आज के कार्यक्रम में गर्गी गोस्वामी क्लासिकल डांसर, चीन से लुओ जिओ, सिंगापुर से कृष्णा, त्रिलोक शर्मा, डोब्बी संथालिया और मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गर्गी गोस्वामी ने अपने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया, साथ ही चीन के ग्रुप की परफॉरमेंस ने छात्रों दर्शको में उत्साह भर दिया।