चरखी दादरी । भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पहलवान सोमवीर सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। गुरुवार देर रात बलाली गांव में अत्यंत सादगीपूर्ण विवाह समारोह में सांसद दुष्यंत चौटाला और भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर-वधू को शुभकामनाएं दी।
विनेश के ताऊ व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर फोगाट ने नव दपंती को बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ, बेटी खिलाओ का आठवां फेरा संकल्प दिलाया। सोमवीर राठी अपने पैतृक गांव जींद के बख्ता खेड़ा से बरात लेकर बलाली पहुंचे। सोमवीर के परिवार ने लगन के रूप में चांदी का एक सिक्का और चांदी का एक नारियल ही स्वीकार किया। सभी वैदिक व लोक परंपराओं को निभाया गया, लेकिन विवाह का कार्यक्रम काफी सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कोच कुलदीप मलिक, खिलाड़ी अनिता ढाणी माहू, ललिता सेहरावत, नवजोत सहित कई नामी खिलाड़ी शामिल हुए। विनेश के जीवन साथी सोमवीर राठी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं। दोनों रेलवे में हैं और सात साल से एक-दूसरे को जानते हैं। सोमवीर टीटीई (ट्रेवलिंग टिकट परीक्षक) के पद पर कार्यरत हैं। विनेश ने इसी साल अगस्त में हुए जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। तब देश लौटने पर सोमवीर ने एयरपोर्ट पर ही उसे सगाई की अंगूठी पहनाई थी।