नई दिल्ली : राजधानी में आने वाले दिनों में पानी की समस्या नहीं रहेगी। यह कहना है आप के दक्षिण दिल्ली प्रभारी राघव चड्ढा का। रविवार को बिजवासन में जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद प्रोजेक्ट की पहली पाइप लाइनें बिछाने का काम शुरू करवाया।
दक्षिणी दिल्ली में पानी की समस्याओं का समाधान तेजी से शुरू हो गया है। राघव चड्ढा ने कहा कि सौ करोड़ की लागत से बनने वाले नए यूजीआर से बिजवासन, कपासहेड़ा, समालखा सलारपुर और अंबेडकर कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने को प्राथमिकता दी है।
वह खुद इनका निरीक्षण कर समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करवाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बाहुबल से नहीं लोगों के लिए काम करके चुनाव जीतना चाहते है।
हमारी कोशिश है कि दिल्लीवालों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं दी जाए। इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात काम करेंगे।