जम्मू। जम्मू- कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि 2018 में 257 आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ाने और आंतरिक क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही 2019 में भी आतंक रोधी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 91 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘आतंकवाद के मोर्चे पर हमें बड़ी कामयाबी मिली। पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा इस साल 257 आतंकी मारे गए। पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडरों सहित कई आतंकियों को मार गिराया गया। इसके साथ ही 45 पुलिसकर्मियों सहित 91 सुरक्षाकर्मियों की भी जान गयी।’ डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को फैला रहा है, सीमा के जरिए प्रशिक्षित आतंकियों को घुसाने का प्रयास हो रहा और स्थानीय युवकों को गुमराह कर उन्हें आतंकवाद से जुड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा।