हरसिमरत का राहुल से सवाल, पूछा- उनके परिवार ने क्यों दी सज्जन कुमार को शरण

0

नयी दिल्ली। वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के लिए सज्जन कुमार के आत्मसमर्पण करने के बाद, केन्द्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत बादल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को बताना चाहिए कि उनके परिवार ने 34 साल तक कुमार को ‘शरण’ क्यों दी। हरसिमरत ने यह भी सवाल किया कि कमलनाथ और जगदीश टाइटलर जैसे लोगों को ‘‘संरक्षण’’ और ऊंचे पद सौंपकर ‘इनाम’ क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा कटाने के लिए आत्मसमर्पण हेतु विवश करने के साथ ही कांग्रेस का एक मगरमच्छ पकड़ में आ गया है।’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘मामला गांधी परिवार तक पहुंचने और सिखों की हत्याओं में उनकी भूमिका का पर्दाफाश होने से पहले दो और लोग जगदीश टाइटलर और कमलनाथ बचे हैं। इसके बाद ही 1984 नरसंहार का मामला पूरी तरह से बंद होगा।’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com