रोहिणी आदर्श ग्रामीण समाज के तत्वावधान में आज मुख्यालय बरवाला में समाज के अध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में महर्षि वाल्मीकि जयंती सामाजिक चेतना दिवस के रुप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। वत्स ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए श्री वत्स ने कहा कि आजादी के 70 बाद भी हमारे समाज में अस्पृश्यता, अंधविश्वास और जातिवाद की जडें जमीं हुई हैं। 21 वीं सदी के भारत के लोगो को इन सामाजिक करीतियों को जड से उखाडना होगा तभी सामाजिक चेतना का सूर्योदय होगा।