महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर खुशबू विकास सहयोगी समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्री नारायण दत्त शर्मा , MTNL सदस्य गौरव बिंदल , संस्थापक/ चेयरमैन श्री राकेश कोहली , उपाध्यक्ष
श्री वीर भान सिंह , सचिव प्रेम कुमार , श्री आरएस तिवारी , आशा यादव , लाल बिहारी लाल जी , नानक चंद्र, गिरिराज गिरी एवं अन्य पदाधिकारी के साथ आयोजन में सम्मिलित हुए. इस समारोह में महिला पंचायत की टीम तथा अन्य महिलाओं ने भाग लिया. इस समारोह में बहुत सारे कवियों ने अपनीकविताओं के जरिए बाल्मीकि के जीवन के बारे में बताया.