दिल्ली एनसीआर में चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल का एक संस्करण जो मारवाह स्टूडियो में हो रहा है जिसमे अनेक देश अपने नृत्य और संगीत से लोगो का मन मोह रहे है और उनकी परफॉरमेंस इतनी नयी और अच्छी होती है की दर्शक झूमने लगते है। आज यहाँ पर थाओज़ेंड एंड वन नाईट की फैंटसी, डांस एंड कॉमेडी रोमानिया देश से इतनी अच्छी प्रस्तुति की गयी की दर्शक झूम उठे, जिसके निर्देशक थे इंग्रिड बोंटा। हाल यह था की मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने कहा की इतना खूबसूरत प्रोग्राम देखकर मज़ा आ गया और साथ ही हमारे स्टूडेंट विदेशी कलाकारों से बहुत कुछ सिखने को मिला।