धोखाधड़ी / कोर्ट से नहीं मिली जमानत, प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा तीन रातों से हैं जेल की सलाखों में बंद
प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को धोखाधड़ी मामले में कोई राहत नहीं मिली है। इसलिए उन्हें जेल में रहना पड़ेगा। प्रेरणा के लॉयर रिजवान मर्चेंट के अनुसार प्रेरणा ने कोर्ट में अपनी गुहार लगाई थी कि उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता। लेकिन प्रेरणा पर धोखाधड़ी के एक से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया है। फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। प्रेरणा पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। प्रेरणा क्रि-अर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस से जुड़ी हैं। यह प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रि अर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भगनानी का आरोप था की फिल्म फन्ने खान में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें सही क्रेडिट नहीं दिया गया, जो एग्रीमेंट के खिलाफ है। भगनानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कहा था कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा था। भगनानी ने मांग की थी कि कोर्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर और आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे। कोर्ट ने जब प्रेरणा को जेल जाने का फैसला सुनाया तो उस वक़्त प्रेरणा की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार प्रेरणा के वकील ने बताया कि जेल जाते वक़्त उन्होंने अपने पिता को गले लगाया। उस वक्त वे बहुत निराश थीं।