राहुल गांधी ने अलग-अलग की सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ मुलाकात
नयी दिल्ली। राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को इस पद की दौड़ में शामिल दोनों नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट से अलग अलग बैठक की। सूत्रों के अनुसार राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे के साथ बैठक के बाद गांधी ने अपने आवास पर गहलोत और पायलट से मुलाकात की। गहलोत और पायलट बृहस्पतिवार सुबह जयपुर से दिल्ली पहुंचे थे और दोपहर के समय उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल इन दोनों नेताओं से मुलाकात से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने वेणुगोपाल और पांडे के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दोनों नेताओं ने गांधी को राजस्थान में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की राय से अवगत कराया। राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कहा, ‘आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे। हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य की राय ले रहे हैं।’