दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को दिल्ली विधानसभा के रजत जयंती समारोह में निजी कारणों से भाग नहीं ले पायेंगे। गोयल ने आडवाणी को दिल्ली विधानसभा की पहली बैठक की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था।
गोयल ने कहा, ‘‘आडवाणी जी के निजी सहायक ने मुझे बताया है कि वह निजी कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।’’ दिल्ली भाजपा नेताओं के एक वर्ग ने आडवाणी द्वारा कथित रूप से यह निमंत्रण स्वीकार किये जाने पर आपत्ति जताई थी। कई नेताओं ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि आडवाणी को इस कार्यक्रम से दूर रहना चाहिए।