कॉमेडी के सफल किंग कपिल शर्मा भी अब शादीशुदा हो गए हैं। 12 दिसंबर का जालंधर में कपिल ने अपनी गर्लफें्रड गिन्नी चतरथ के साथ सात फेरे लिए हैं। इस दौरान की जो फोटोज सामने आई हैं उनमें दूल्हा और दुल्हन की खूबसूरती बाखूबी देखने के लायक है। बॉलीवुउ के लिए साल 2018 जैसे शदियों का साल रहा है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी खूब सुर्खियों में रही है। अब बारी कपिल शर्मा की है। कपिल की शादी मुंबई से दूर पंजाब के जालंधर में हुई। फोटोज में आप देख सकते हैं दूल्हे बने कपिल शर्मा काफी ज्यादा डैशिंग लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की कुछ फोटो और वीडियोज लगातार शेयर हो रहे हैं। कपिल अपनी शादी में हरे कलर की शेरवानी और हाथ में तलवार लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कपिल की दुल्हन गिन्नी ने लाल कलर का लहंगा पहना है।
कपिल शर्मा की शादी में उनके दोस्तों ने खूब मचाया धमाल
इस दौरान कपिल शर्मा के कॉमेडियन दोस्त भी शामिल हुए। भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुदेश लहरी, गुरदास मान समेत कई स्टार्स पहुंचे। जहां गुरदास मान ने अपने पंजाबी गाने से मौजूद मेहमानों को इंटरटेन किया वहीं कपिल के दोस्तों ने शादी में खूब मस्ती की। कपिल शर्मा ने शादी की फोटो अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट्स पर भी शेयर की है। हालांकि कपिल शर्मा अपनी शादी वाले दिन भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए।