वरुण और आलिया को मिला पसंदीदा कलाकार का पुरस्कार
मुंबई। फिल्मी पर्दे पर मशहूर जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट ने 2018 निकलोडियन किड्स च्वाइस अवार्ड में पसंदीदा कलाकार का पुरस्कार जीत लिया है। समारोह में दीपिका पादुकोण ने पावरहाउस परफॉर्मर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। आलिया ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे युवा प्रशंसकों के लिए परफॉर्म करना हमेशा मजेदार होता है और हर साल यह अनूठा पुरस्कार पहले से ज्यादा मनोरंजक और उत्साहजनक होता है। सम्मान के तौर पर बच्चों द्वारा पसंद किया जाना शानदार अनुभव होता है।’’