नोरा फतेही का ग्लैमरस अवतार
कनाडा में जन्मी नोरा फतेही बतौर डांसर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाती जा रही है। 2018 में रिलीज हुई ‘सत्यमेव जयते’ में नोरा पर फिल्माया गया गाना ‘दिलबर दिलबर’ हिट रहा था। फिल्म ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ में भी नोरा का डांस देखने लायक था। हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में बनने वाली फिल्मों में भी नोरा सक्रिय हैं। टीवी शो ‘झलक दिखला जा’, ‘बिग बॉस 9’ जैसे टीवी शो में भी वे नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी नोरा एक्टिव हैं और अक्सर उनका ग्लैमर पक्ष नजर आता रहता है।