AIADMK, TDP और YSR कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में किया प्रदर्शन

0

नयी दिल्ली। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भी गतिरोध बरकरार रहने के कारण सदन की बैठक दिन भर के लिये स्थगित होने के बाद अन्नाद्रमुक, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। अन्नाद्रमुक सदस्यों ने कावेरी पर बांध के विरोध में गांधी प्रतिमा के समक्ष तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पार्टी के दोनों सदनों के सदस्य शामिल थे। इसके बाद तेदेपा सदस्यों ने आंध्र प्रदेश की विभिन्न मांगों को लेकर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन किया। तेदेपा सदस्य आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के लिये विशेष वित्तीय मदद दिये जाने और कडपा में इस्पात सयंत्र लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों ने भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि गत 11 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद लगातार दूसरे सप्ताह उच्च सदन में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *